अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत व प्रदेश अध्यक्ष चुनाव बैठक
लखनऊ: आज नगर के श्रीराम कालोनी में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव संबंधी विशेष बैठक का आयोजन हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष व लखनऊ मंडल प्रभारी मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की व्यवस्था में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महासभा व भाजपा लखनऊ लोकसभा चुनाव प्रभारी हृदय नारायण श्रीवास्तव जी तथा पूर्व आई. पी. एस.अधिकारी उमेश श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया ।
जिलाध्यक्ष हरिहर श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद निगम ,व समाज कल्याण प्रकोष्ठ अध्यक्ष जी पी अस्थाना का भी स्वागत किया गया ।
पूर्व डी आई जी उमेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु बाराबंकी पदाधिकारियों से सहयोग व समर्थन मांगा । बैठक में कायस्थ समाज की राजनीतिक सहभागिता व भागीदारी पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने पर सहमति बनी। पूर्व की भांति कायस्थ समाज में वैवाहिक दिक्कतों को देखते हुए पुनः वैवाहिक परिचय सम्मेलन कराने पर भी विचार किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, मंत्री सुबोध श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी शरद श्रीवास्तव, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता अंबरीष श्रीवास्तव,युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सौरभ श्रीवास्तव,महेश श्रीवास्तव , लालता शरण श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, टैक्स अधिवक्ता दीपेश श्रीवास्तव,गौरांग निगम, व पूर्व महामंत्री नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।