Corona Update: भारत में घटने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, 24 घंटे में मिले 1 हजार 778 नए मामले

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमित 1,778 नये मरीज (new patients) मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वालों की संख्या 2,542 रही। वहीं, कोरोना संक्रमित 62 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 73 हजार, 057 हो गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 23 हजार, 087 तक आ पहुंची है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 06 लाख, 77 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 78 करोड़, 42 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम अभियान के तहत बुधवार सुबह सात बजे तक कुल 181 करोड़, 89 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 30 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 184.03 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इनमें 16.97 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper