झांसा देकर लोगों को चूना लगाने वाला कपल गिरफ्तार
द लखनऊ ट्रिब्यून। हसनगंज पुलिस ने सोमवार को मेरठ के उस कपल को गिरफ्तार कर लिया जो लोगों को विदेश में नौकरी और सस्ते दरों पर फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की थीं। आरोपी कपल नाम बदलकर काफी समय से यहां के शिया कॉलेज के पास वली ब्रदर्स अपार्टमेंट में रह रहे थे।
पुलिस ने कपल मोहसिन सिद्दीकी और सबा सिद्दीकीसे पूछताछ में पता चला कि आरोपी कपल खुद को नक्खास में रहने वाले एक बड़े तम्बाकू कारोबारी का रिश्तेदार बताकर झांसा देकर ठगी करते थे। सबा ने हुसैगंज की नगमा से सस्ते दर पर फ्लैट दिलाने के नाम पर करीब 2० लाख 5० हजार रुपये लिए थे। कारोबारी रुशदा को खाड़ी देश में कपड़े का बड़ा काम दिलाने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठ लिए थे। मेरठ में भी इस दम्पति ने कई लोगों को चूना लगाया है। पीड़ित काफी समय से मोहसिन को पकड़ने की ताक में थे। दो दिन पहले मेरठ गया मोहसिन 4 मार्च को लखनऊ लौट रहा था कि बकायादार उसके पीछे लग गये। मोहसिन वली ब्रदर्स अपार्टमेंट पहुंचा, तो उन लोगों ने उसके फ्लैट को देख लिया। इसके बाद उन लोगों ने उसकी कार पंचर कर दी। अगले दिन सोमवार को पुलिस की मदद से कपल को दबोच लिया गया।



