NCP नेता फहमीदा हसन ने किया ऐलान, ‘PM आवास पर करूंगी हनुमान चालीसा का पाठ’, गृह मंत्री से मांगी इजाजत

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker Row) और अज़ान (Azaan Row) पर लगातार विवाद चल रहा है। इसी बीच राज्य में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के पाठ को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। जिसके चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था। हालांकि, इस मामले में अमरावती सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अब इस मामले में एनसीपी (NCP) भी कूद पड़ी है।

हाल ही में खबर मिली है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता फहमीदा हसन (Fahmida Hasan) ने अब दिल्ली में पीएम आवास (PM Residence) के बाहर विधिवत हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है। इस विषय में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखकर कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के घर के बाहर हनुमान चालीसा और अन्य ईश्वरीय स्तुतियों का पाठ करना चाहती हैं। इस मामले में फहमीदा हसन ने कहा कि, ‘वह अक्सर अपने घर में हनुमान चालीसा और दुर्गा पूजा करती हैं। लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को नींद से जगाना जरूरी हो गया है।’

फहमीदा (Fahmida Hasan) ने आगे कहा कि, यदि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को राज्य का फायदा दिख रहा है। तो हमें देश का फायदा करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर जाकर हनुमान चालीसा समेत कई अलग अलग प्रार्थनाएं करना जरूरी है। बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली अमरावती के सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (MLA Ravi Rana) को जेल भेजा गया है। उन्हें अलग अलग जेल में भेज दिया गया है। जहां, पुलिस ने सांसद नवनीत राणा को मुंबई के बायकुला जेल (Byculla Jail) और विधायक रवि राणा को तलोजा जेल (Taloja Jail) भेजा दिया गया है। बता दें कि, बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper