फेसबुक पर जबरदस्त गदर काटे हुए है Smart Hari Ram Kumar
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक लड़का जबरदस्त गदर काटे हुए है. नाम है उसका Smart Hari Ram Kumar. अब यह फेसबुक प्रोफ़ाइल असली है या नकली यह तो पता नहीं. लेकिन हां इस लड़के की एक-एक पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेंट आ रहे हैं, बड़ी बात यह है कि ज्यादातर कमेंट सिर्फ गलियों से भरे पड़े हैं. हालंकि राम कुमार ने लोगों से गाली न देने का निवेदन भी किया है लेकिन फिर भी लोग उसे जमकर गाली दे रहे हैं.
आपको बता दें कि हरि राम कुमार के ज्यादातर पोस्ट अपनी गर्लफ्रैंड को लेकर होते हैं, गर्लफ्रैंड का आज जन्मदिन है उसे किस होटल में ले जाएं, उसे उपहार में कौन से कार दें, स्कूल की प्रिंसिपल साहिबा समेत लड़कियां उसपर मर मिटने को तैयार है लेकिन भाई साहब को अपनी गर्लफ्रैंड से ही फुर्सत नहीं है. Smart Hari Ram Kumar के सभी पोस्ट जमकर वायरल हो रहे हैं.
फिलहाल जानकारी के अनुसार, यह एकाउंट 2017 में बनाया गया है. पटना से प्रोफाइल अपडेट होती है. सेक्सी मुंडा है. सीरियल किसर है. बड़ी बात है कि Smart Hari Ram Kumar नाम से इसने कई आईडी बना रखी है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=100015320615274