लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान हालांकि अभी तापमान में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसरा, दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की संभावना है। दिन में सर्द हवाएं चलने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना कम ही है जिसकी वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त शुक्रवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 12.5 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 7.9 डिग्री सेल्सियस और कानपुर का 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------

------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------

---------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------

--------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------------------------
-----------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------