जलोटा एकेडमी द्वारा करवाया जा रहा पहला आध्यात्मिक म्यूजिक रिएलिटी शो…

लखनऊ: रघु राम ग्रुप ऑफ कंपनी के तत्वाधान में जलोटा एकेडमी द्वारा देश का पहला आध्यात्मिक म्यूजिक रिएलिटी शो “राग अध्ययन “करवाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को पहला भजन कुंवर और भजन कोकिला प्रदान करना है, जिसका प्रसारण ओटीटी प्लेटफार्म एपेक्स प्राइम के माध्यम से होगा इस शो की शुरुवात आज स्कूल ऑडिशन से हुई जिसमें सर्वप्रथम पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

राग अध्ययन एक पहली आध्यात्मिक म्यूजिक रिएलिटी शो है जिसकी शुरुआत नवाबों के शहर लखनऊ से हो रही है और इसके साथ ही लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं। इस रिएलिटी शो के ऑडिशन जज विदिशा अग्रवाल जी एवं हितेन जी है, इस ऑडिशन के बाद चुने गए प्रतिभागी सेमी फाइनल और उसके बाद फाइनल में जाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरायेंगे।

इस कार्यक्रम को मुख्यता रागाज़ रिजॉर्ट, द लखनऊ ट्रिब्यून, बाफिला टूर्स एंड ट्रैवल्स,बिग डैडी , के एस अर्थमूवर्स, इंटेंस सिक्योरिटी, आदिज्योति सेवा समिति ने किया है। आज के ऑडिशन में जलोटा एकेडमी की निदेशक शिवांगी वाजपाई, रागाज़ रिसॉर्ट से आशुतोष मिश्रा, आदिज्योति सेवा समिति की अध्यक्ष ज्योति , जलोटा एकेडमी के अन्य सदस्य अंजना बाजपाई जी ,अविनाश ,आदित्य , अभिषेक, सोनल इत्यादि उपस्थित रहे ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper