UP कैडर के IPS दीपक रतन का असामयिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर
लखनऊ: यूपी कैडर के आईपीएस (IPS) दीपक रतन का सोमवार को असामयिक निधन हो गया है। इस दुख:द सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि दीपक रतन सीआरपीएफ (CRPF) में बतौर महानिरीक्षक (IG CRPF) तैनात थे, वो पुलिस महकमे में कई अहम पदों पर तैनात रहे थे, वो बेहद मृदुभाषी थे और लोगों के बीच खासे लोकप्रिय थे।
बताया जा रहा है कि उनको हार्ट अटैक आया था जिससे उनका निधन हो गया, उनकी डेथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुई है। रतन साहब 1997 बैच के IPS थे। दीपक रतन काबिल और स्वच्छ छवि की IAS कामिनी रतन चौहान के पति थे। कामिनी रतन भी 1997 बैच की IAS हैं। दीपक रतन मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और वो लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बतौर पुलिस कप्तान तैनात रहे थे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------