UP Weather : अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Weather) पिछले दो दिनों से सुहाना है, रुक रुक कर बादल बरस रहे हैं, राजधानी लखनऊ से लेकर पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार को जारी रहा और इसके आज गुरुवार को भी जारी रहने के आसार हैं।
यूपी मौसम विभाग (UP Weather Department) के मुताबिक झमाझम बारिश का असर तापमान पर हुआ है। पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया है, पिछले चौबीस घंटों में 39.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आसमान में छाए बादल और रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण यूपीवासी सितम्बर में जुलाई का अहसाह महसूस कर रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मध्य प्रदेश के मध्य हिस्सों और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के पास बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है साथ ही अरब सागर से भी नमी आ रही है इसी नमी के कारण मौसम बदला हुआ है और उत्तर प्रदेश में बारिश जारी है।
यूपी मौसम विभाग (up weather update) ने आने वाले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है, मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दिनों में लखनऊ में तेज तो हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट (up weather orange alert) जारी किया है।