अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में आबकारी की नवसृजित फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ई लॉटरी के माध्यम से किया गया
बरेली, 27 दिसंबर। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल आबकारी की नवसृजित फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ई लॉटरी के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जनपद की देशी शराब दुकान की 03, विदेशी मदिरा की 09 तथा बीयर की कुल 02 दुकानों पर, कुल 562 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें कुल 14 दुकानों का ई लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया।
इस अवसर पर एसपी क्राइम, उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, आवेदक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट