एनटीपीसी विंध्याचल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं फूटबाल मैच का किया गया शुभारंभ
विन्ध्यनगर,भारत सरकार के दिशानिर्देशनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनटीपीसी विंध्याचल के स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं फूटबाल मैच प्रतियोगिताका शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा फूटबाल मैच के शुभारंभ अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) एवं जीएम (ओ एंड एम) के बीच मैत्रीपूर्ण फूटबाल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) टीम नें शानदार प्रदर्शन करते हुये जीत हासिल की। इस मैच में महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार सहित सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस मैच का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें एथलेटिक इवेंट्स, स्विमिंग प्रतियोगिता, रोलर स्केटिंग, ऑनलाइन स्पोर्ट्स क्विज़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों के महत्व को बताने तथा उसे अपने जीवन में अपनाने के उदेश्य से परियोजना परिसर में स्थित कर्मचारियों, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों हेतु विभिन्न प्रकार की खेल प्रतयोगिताओं का आयोजना किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसको ध्यान में रखते हुये परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन 30 मिनट का समय निकालने हेतु शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार नें कहा कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में खेल-कूद को भी महत्व देना चाहिये। इस अवसर पर उन्होनें सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा सभी को खेल कूद मे नियमित भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज उपस्थित रहें। साथ ही आयोजन के दौरान महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) श्री जे के सेन गुप्ता, महाप्रबंधक(ईएमडी) श्री एस के वारयानी, महाप्रबंधक(एफटी) श्री के के होता, मुख्य चिकित्साधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(प्रचालन) श्री पर्था नाग, स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष व महाप्रबंधक(ग्रीन केमिकल्स) श्री सुजय कर्माकर, जनरल सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउंसिल श्री ओपी सिंह के साथ-साथ स्पोर्ट्स काउंसिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी