मनोरंजन

‘कंगुवा’ बनकर गरजे सुपरस्टार सूर्या, पहले दिन इतने करोड़ की हुई कमाई

मुंबई : तमिल सुपरस्टार सूर्या की फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में 14 नवंबर को दस्तक दे चुकी है. यह साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उम्मीद से कम कलेक्शन के साथ शुरुआत की है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही हाफ सेंचुरी लगा दी है. चलिए आपको बताते हैं कि सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

सूत्रों के अनुसार, सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने पहले दिन की दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 50.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह सूर्या के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई है.

अब बात करते हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘कंगुवा’ के कलेक्शन की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने पहले दिन देशभर में 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.

‘कंगुवा’ को मेकर्स ने भारी-भरकम बजट में तैयार किया है. फिल्म की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में हुई है. फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया है. आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्म दुनियाभर में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसे तमिल के साथ-साथ कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है.

खास बात है कि सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है. उनके खतरनाक लुक की खूब चर्चा हो रही है. मेकर्स ने एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स की मदद ली है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बन गई थी. यह फिल्म 350 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------