Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

 कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से बचाव हेतु जनपद में 29 रैन बसेरे संचालित

 

बरेली, 20 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है कि शीत लहर के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति ठण्ड में खुले में सोने को मजबूर ना हो। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से बचाव हेतु 29 रैन बसेरे संचालित किये जा रहे हैं, अलाव जलवाए जा रहे हैं तथा गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल वितरण भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद में राजस्व आपदा विभाग की ओर से 6185 कंबलों की खरीद की जा चुकी है जो तहसीलों को आवंटित किए जा चुके है, आज तक 2676 का वितरण भी किया जा चुका है। जनपद में 29 रैन बसेरा संचालित है और 141 स्थान अलाव हेतु चिन्हित है। सभी ग्रामीण क्षेत्र में तहसील के द्वारा और नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी और नगर निगम द्वारा अलाव जलवाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि लगातार निरीक्षण करते रहें और सर्दी से आम जनमानस, राहगीरों को कोई समस्या न हो।

जनपद बरेली की तहसील आंवला में 05, बहेड़ी में 05, सदर में 07, फरीदपुर में 06, मीरगंज में 04 तथा नवाबगंज में 02 कुल 29 रैन बसेरे संचालित है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------