कुलपति की अध्यक्षता में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की आपात बैठक आयोजित
बरेली,08 नवम्बर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के समिति कक्ष में कल माननीय कुलपति प्रो के पी सिंह की अध्यक्षता में कार्यपरिषिद की आपात बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में आगामी दीक्षांत समारोह के आयोजन के दृष्टिगत 61 शोध उपाधियों को प्रदान करने हेतु कार्य परिषद ने अपनी सहमति प्रदान की।
कुल 148 शोध उपाधियों एवं 79 गोल्ड मेडल को विधार्थियों को महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस दीक्षांत समारोह को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली से संबद्ध सभी 600 डिग्री कॉलेज में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई हैं। जिसमे सभी संगठक महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय एवं एडेड महाविद्यालय शामिल होगें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट