उत्तर प्रदेश

जनपद- रायबरेली के तहसील- सलोन क्षेत्र में चलाया गया बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम उन्मूलन एवं नशामूक्ति अभियान


राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी जनपद-रायबरेली के मार्गदर्शन में श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, मानव तस्करी रोधक इकाई (एएचटीयू),चाईल्ड लाइन,बाल कल्याण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में दिनांक 22.06.2024 को जनपद के तहसील- सलोन क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम उन्मूलन एवं नाश मुक्तिअभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों, होटलों, ढाबों आदि को टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें 10 दुकानों पर कुल 06 बच्चे बाल श्रम करते पाए गए।

जिसके बाद कार्यवाही करते हुए संचालकों को चालान/नोटिस दिए गए। सेवायोजकों/संचालकों को हिदायत दी गयी कि भविष्य में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों (नाबालिक बच्चों) से बाल श्रम न कराया जाए अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। निरीक्षण टीम में श्रम विभाग, बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी, स्वास्थ्यविभाग से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,थाना एएचटीयू एवं चाईल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति ब अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------