उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के सत्यापन तथा गौवंशों हेतु भूसे की खरीद किये जाने के सम्बंध में बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली, 03 मई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वृक्षारोपण के सत्यापन कार्य की समीक्षा बैठक की। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण के शत प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गौशालाओं में भूसे की उपलब्धता के संबंध में भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को तीन दिन में भूसे की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये। बताया गया कि गेहूं की फसल अभी कट रही है इसलिये अभी भूसे की उपलब्धता आसानी से हो सकती है इस दिशा में सार्थक प्रयास किये जायें, जिससे आने वाले समय में पशुओं के लिये चारे की असुविधा ना हो।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पशु चिकित्साधिकारी तथा कृषि विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper