‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड
मुंबई: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज के एक महीने बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। फिल्म को 31 दिन हो चुके हैं और कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं। कोविड-19 की स्थिति के बाद बॉक्स ऑफिस पर जो चुनिंदा फिल्में हिट हुईं उनमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी है। अब एक महीने बाद फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
कोरोना के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ पहली फिल्म है जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ कमाने में कामयाब रही। फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार पर आधारित है। फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रुपये है। सोमवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने एक लैंडमार्क हासिल किया है।
उन्होंने लिखा- ‘महामारी के बाद द कश्मीर फाइल्स पहली हिन्दी फिल्म जिसने 250 करोड़ पार कर लिय। इस हफ्ते वीकेंड पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज नहीं होने से शनिवार और रविवार को इसके बिजनेस को बढ़ने में मदद मिलेगी। सीमित शोज और स्क्रीन्स के साथ… पांचवां हफ्ता, शुक्रवार 50 लाख, शनिवार 85 लाख, रविवार 1.15 करोड़ रुपये। कुल 250.73 करोड़।‘