नई स्टांप मूल्यांकन दर सूची हेतु 24 जुलाई तक आपत्ति/सुझाव आमंत्रित
बरेली, 21जुलाई। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री संतोष बहादुर सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश (स्टांप संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली-1997 (संशोधित) के नियम-4 तथा संशोधित संपत्ति मूल्यांकन (द्वितीय संशोधन) नियमावली-2013 के अंतर्गत जिले के कलेक्टर द्वारा जनपद बरेली में 01 अगस्त, 2023 से नई स्टांप मूल्यांकन दर सूची प्रभावी की जानी है। पत्रकारों को उन्होंने जानकारी दी कि प्रस्तावित मूल्यांकन सूची सहायक महानिरीक्षक निबंधन/उपनिबंधक कार्यालय एवं स्टांप लिपिक के पटल पर देखी जा सकती है। प्रस्तावित रेट लिस्ट पर दिनांक 24 जुलाई, 2023 तक आम जनता से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति को स्थापित रेट लिस्ट पर अपनी आपत्ती/सुझाव उक्त अवधि में संबंधित उप जिलाधिकारी/समस्त उप निबंधक एवं जिला स्तर पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन/ स्टांप लिपिक के पटल पर कक्ष संख्या-16 कलेक्ट्रेट में लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि समस्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु दिनांक 27 जुलाई, 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11:00 बजे पूर्वाहन में बैठक आयोजित की जाएगी। आपत्तियों को बैठक में भाग लेने हेतु पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपत्तिकर्ता जिन्होंने नियत अवधि में आपत्तियां प्रस्तुत की हैं दिनांक 27 जुलाई, 2023 को प्रातः 11:00 कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके पश्चात प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट