मोदी ने गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात मे नवसारी के जनजातीय क्षेत्र में गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। श्री मोदी ने इस क्षेत्र में तीन हजार पचास करोड़ रूपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुजरात के लोगों को इन परियोजनाओं के लिए बधाई दी और कहा कि इनसे करोडों लोगों का जीवन आसान होगा। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात का बीते दो दशकों में तेज विकास हुआ है। इसी गौरवशाली परम्पराओं को डबल इंजन सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।