रूहेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वृहद वृक्षारोपण
बरेली , 22 जुलाई ।महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विश्विद्यालय के अनेक विभागों में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव, प्रो रवीन्द्र सिंह, प्रो विनय ऋषिवाल, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ ईरम आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दोरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार के द्वारा स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी देखभाल करने के लिए जागरूक किया गया. इसके उपरांत अनेक प्रकार के वृक्षों को रोपित किया गया । कार्यक्रम में बसंत राजपूत , स्वयंसेवक मोहित शर्मा, प्रियंका, संजना आदि अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

