उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में नवप्रवेशित छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम सम्पन्न

बरेली ,11अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के शिक्षा विभाग में बी एड एवं एम एड कक्षा में नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का आपस में परिचय हुआ तथा उसके बाद विभागाध्यक्ष प्रो रश्मि अग्रवाल ने विभाग के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि शिक्षा विभाग सदैव विश्वविद्यालय का अग्रणी विभाग रहा है और इसको आगे रखने में यहाँ के विद्यार्थियों की महती भूमिका रही है, बी एड एवं एम एड के विद्यार्थी बाक़ी विद्यार्थियों से अलग होते हैं क्योंकि उनके व्यवहार में सभी एक शिक्षक के व्यवहार को देखते हैं । प्रवेश प्राप्त करने के पश्चात सभी विद्यार्थी इस विभाग का मान बढ़ाने वाले कार्य करेंगे ये उन्होंने सभी से अपील की।
बी एड पाठ्यक्रम के बारे में डॉ प्रवीण कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को विस्तार से बताया साथ ही एम एड पाठ्यक्रम के बारे में प्रो अंजू अग्रवाल ने पाठ्यक्रम की सभी गतिविधियों से परिचित कराया । विद्यार्थी किन गतिविधियों में सम्मिलित होकर अपना परिणाम अच्छा कर सकते हैं साथ ही उनका मूल्यांकन किस प्रकार होगा इन सभी विषयों पर दोनों शिक्षकों ने विस्तार से अपने विचार रखे।
विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली शैक्षिक सुविधाओं एवं छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी डॉ ज्योति पांडेय ने साझा की और कैम्पस एवं विभाग में अनुशासनात्मक नियमों से डॉ नीरज कुमार ने परिचित कराया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थी उत्साहित दिखे तथा उन्होंने डॉ राम बाबू, डॉ मीनाक्षी द्विवेदी डॉ रश्मिरंजन के साथ पूरा विभाग का भ्रमण कर जानकारी एकत्र की।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो संतोष अरोड़ा ने किया तथा संचालन विमल कुमार ने किया।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों प्रो नलिनी श्रीवास्तव, प्रो सुधीर कुमार वर्मा, प्रो यशपाल, डॉ प्रतिभा सागर डॉ तरुण राष्ट्रीय डॉ प्रेमपाल डॉ क्षमा पांडेय डॉ गौरव राव डॉ सुरेश कुमार सहित सभी विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------