शहर में जाम के दृष्टिगत मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने किया विभिन्न चौराहों का निरीक्षण
बरेली, 14 फरवरी। शहर में जाम के दृष्टिगत मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (यातायात) व सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण के साथ विभिन्न चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पीलीभीत रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। पीलीभीत बाईपास पर बीसलपुर चौराहा, डोहरा रोड तिराहा, सुरेश शर्मा नगर चौराहा, संजय नगर तिराहा व 100 फिटा तिराहा तक होने वाले ट्रैफिक जाम के सम्बन्ध में निदान के लिए उपरोक्त स्थलों पर उपरिगामी सेतू (फ्लाई ओवर) बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करने लिए बी0डी0ए0 एवं पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देश दिये गये। पीलीभीत बाईपास चौड़ीकरण हेतु शासन को डी0पी0आर0 पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। आयुक्त महोदया द्वारा उक्त डी0पी0आर0 में ही इन प्रस्तावों को शामिल करते हुए संशोधित डी0पी0आर0 यथाशीघ्र बनाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त डेलापीर समस्या के निजात हेतु आई0वी0आर0आई0 से 100 फिटा रोड पर जाने हेतु फ्लाई ओवर बनाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश पी0डब्लू0डी0 व बी0डी0ए0 को दिये गये है। गाँधी उद्यान चौराहा, चौकी चौराहा व दामोदर स्वरूप पार्क पर भारी यातायात के दृष्टिगत इन चौराहो को रि-डिजाईन करने व चौराहो पर यातायात प्रबन्धन के लिए आवश्यक निर्माण करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश बी0डी0ए0 को दिये गये है। अर्बन हाट से गाँधी उद्यान जाने के लिए भूमिगत पैदल पथ पी0पी0पी0 मोड में बनाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये।
बरेली शहर से बदायूं रोड पर जाने के लिए वर्तमान में रामगंगा नदी पर एक मात्र पुल उपलब्ध है जबकि जनपद बरेली का बड़ा हिस्सा रामगंगा नदी के पार स्थित है। निरीक्षण के समय यह भी निर्णय लिया गया कि रामगंगा नदी पर एक अन्य पुल भी प्रस्तावित किया जाये तथा इस पुल की कनैक्टिविटी रामपुर रोड से प्रस्तावित की जाये, ताकि रामगंगा पार जाने के लिए एक अतिरिक्त मार्ग विकसित हो सके तथा रामगंगा पार के क्षेत्र के विकास हेतु अनुकूल आधार भूत ढांचा का विकास भी सके। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली श्री सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री शिव राज व श्री योगेन्द्र कुमार, सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट