श्री अन्न रोड शो को जिलाधिकारी ने किया रवाना
रायबरेली,10 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट से मोटे अनाजों (श्री अन्न) के जनपद स्तरीय प्रदर्शनी (रोड़ शो) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मिलेट्स की खेती, विभिन्न प्रकार के उत्पादों के उपभोग एवं उनसे होने वाले स्वस्थ्य संबंधी विषयो पर प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो एवं उपभोगताओं को जागरूक किया जाएगा।
यह रोड शो कलेक्ट्रट से प्रारम्भ होकर डिग्री कालेज चौराहा, सुपर मार्केट, कहारों का अड्डा, गोल चौराहा, सिविल लाइन चौराहा होते हुए कृषि भवन गोराबाजार में सम्पन्न हुआ। इस बैनर, पोस्टर, स्लोगन सहित लगभग 100 मोटर साइकिल सुसज्जित गडियों एवं लगभग 500 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समापन स्थल पर कृषको को ड्रोन प्रदर्शन भी दिखाया गया। रोड शो के दौरान कृषको को मिलेट्स की बनी मिठाईया वितरित की गई। व्यापारियों ने आश्वासन दिया गया कि अब जनपद रायबरेली के रेस्टोरेट में मिलेट्स से बने हुए व्यंजन एवं मिठाईयाँ मिलेंगी।
इस रोड शो में कृषि विभाग एवं सहयोगी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एफपीओ के सदस्य, प्रगतिशील कृषक सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।