Featured NewsTop Newsराज्य

श्री हेमकुंड साहिब के लिए शुरू हुआ ऑफलाइन पंजीकरण, एक दिन में सिर्फ इतने श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

ऋषिकेश: हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यात्रा आगामी 22 मई से शुरू होनी है।

वहीं चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के लिए प्रतिदिन 5000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की अनुमति दी है। यात्रा आगामी 22 मई से शुरू होनी है। पहला जत्था गुरुवार यानी 19 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा। बुधवार से ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोल दिया गया है। श्री हेमकुंड धाम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण दोनों खुले रखे गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper