उत्तर प्रदेश

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक द्वारा की गयी गेहूॅ खरीद की समीक्षा बैठक

 

बरेली ,05 मई। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक श्री मनिकन्डन एo द्वारा विगत दिवस गेहूॅ खरीद की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, डी0आर0 कॉपरेटिव, भारतीय खाद्य निगम के मण्डलीय अधिकारी, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त ए0आर0 कॉपरेटिव क्रय संस्थाओं के मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारी, बरेली मण्डल के समस्त मण्डी सचिव तथा मण्डल की प्रमुख मण्डियों के ए0एम0ओ0 द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बरेली मण्डल में में निर्धारित गेहूॅ क्रय लक्ष्य 11.29 लाख मी0टन के सापेक्ष मात्र 1.28 मी0टन गेहॅू खरीद (11.35 प्रतिषत) होने पर आर0एफ0सी0 महोदय द्वारा घोर असन्तोष व्यक्त करते हुये सभी क्रय संस्थाओं को प्रत्येक दशा में निर्धारित गेहूॅ क्रय लक्ष्य के सापेक्ष गेहूॅ खरीद कराने के निर्देश दिये गये। गेहूॅ खरीद हेतु किसानों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर उनके खेतों/घरों से ही मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहॅू खरीद की जाये। फ्लोर मिलों, गेहॅू के ट्रेडर, राइस मिलों आदि पर निन्तर मण्डी सचिवों द्वारा टीम के साथ छापेमारी की जायेगी तथा जिन भी फ्लोर मिलों, गेहॅू के ट्रेडर, राइस मिलों पर घोषित स्टॉक से अधिक गेहूॅ पाया जायेगा उन फर्मों के लाइसेन्स निरस्तीकरण तथा स्टॉक सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। मण्डी या मण्डी परिक्षेत्र में जिन आढ़तियों द्वारा कृषकों से गेहूॅ खरीद की जा रहीं है, मण्डी सचिवों द्वारा उन आढ़तियों के पास आने वाले कृषकों को सरकारी क्रय केन्द्रों पर डाईवर्ट किया जायेगा। जिन मण्डी सचिवों द्वारा उक्त कार्य में सहयोग नहीं किया जायेगा, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। किसी भी अधिकारी की फ्लोर मिलों, गेहॅू के ट्रेडर, राइस मिलों के साथ संलप्तिता पाये जाने पर उसके विरूद्ध निलम्बन, एफ0आई0आर0 की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मण्डी सचिवों द्वारा DFPD (Department of Food and Public Distribution) के पोर्टल evegoils.nic.in/wheat/login.html पर गेहूॅ के स्टॉक होडर्स, होल सेलर्स, ट्रेडर्स, फ्लोर मिलर्स का अनिवार्य रूप से स्व पंजीकरण कराया जाये तथा उनके स्टॉक की घोषणा करायी जाये। पंजीयन अथवा स्टॉक की घोषणा न करने वाले व्यापारियों का मण्डी लाइसेन्स निलम्बित किया जाये। लेखपालों, सचिवों, ए0डी0ओ0, ए0डी0सी0ओ0, ग्राम प्रधानों को जिला प्रशासन के माध्यम से दैनिक लक्ष्य आवंटित कराते हुये क्रय केन्द्रों पर किसानों का गेहूॅ विक्रय कराया जाये। आगामी दिवसों में बरेली मण्डल के जनपद बरेली, बदायूॅ एवं शाहजहॉपुर में चुनाव है, परन्तु गेहूॅ खरीद किसी भी स्थिति में चुनाव से प्रभावित न हो। प्रत्येक जनपद के 10 सबसे कम गेहॅॅू खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जनपद बरेली में पी0सी0यू0 के जिला प्रबन्धक श्री मनोज कुमार द्वारा गेहॅू खरीद में बरती जा रही लापरवाही के दृष्टिगत इनके विरूद्ध चार्जशीट जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बरेली द्वारा प्रेषित की जाये तथा जनपद शाहजहॉपुर की तिलहर मण्डी के सचिव श्री रामनिवास द्वारा गेहूॅ खरीद में सहयोग प्रदान न करने के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु प्रस्ताव जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शाहजहॉपुर द्वारा उपलब्ध कराया जाये। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper