अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ठाo रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में योग शिविर का सफल आयोजन
बरेली,22जून।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दरोबस्त, खुदागंज में योग परिचर्चा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कल बड़े ही धूमधाम से हुआ। योग शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें, प्राचार्य, सहायक आचार्य एवं अन्य सम्मानित सदस्यों ने सपरिवार योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जनमानस को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।
योग शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज सक्सेना ने योग के पौराणिक महत्व की चर्चा करते हुए बताया कि योग ने वैश्विक मंच पर भारत को पहचान दी है। उन्होंने बताया कि योग के द्वारा शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक आचार्य डॉ महीपाल सिंह ने विभिन्न आसन एवं प्राणायाम और उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस योग शिविर में सूक्ष्म व्यायाम के साथ सूर्य नमस्कार, विभिन्न प्रकार के प्राणायाम, वृक्षासन, शीर्षासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन आदि आसनों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहजीपुर के स्वयं सेवकों ने सहयोग व सहभागिता की जिसमें महानगर सेवा प्रमुख विमलेश जी मंडल कार्यवाह धर्मजीत जी व नगर कार्यवाह हरीश जी तथा अन्य कार्यकर्ता स्वयं सेवक बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम में महानगर प्रमुख विमलेश जी ने जीवन में योग से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ पवन सक्सेना, डॉ अमित कुमार, डॉ श्रवण सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ मोहित गुप्ता, डॉ जुल्फिकार अली, डॉ रेनू पांडे, डॉ सुरजीत सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिलीप सिंह व राजेंद्र गंगवार इत्यादि मौजूद रहे। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. के. पी. सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट