अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सालयों मे योग कार्यक्रम एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली ,18 जून ।दशम अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह कार्यक्रम(15-21 जून) के अंतर्गत, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,बरेली,डॉ. अमरदीप सिंह नायक जी के निदेशन में आयुर्वेद के सभी चिकित्सालयो में कल योग कार्यक्रम एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।इसके साथ बरेली के सी.आई.पार्क, गांधी पार्क में भी योग शिविर का योग प्रशिक्षकों(नित्या शर्मा,गरिमा सिंह) के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें अनुलोम-विलोम, सूर्यनमस्कार, शवासन, पवनमुक्तासन,आदि का अभ्यास कराया गया तथा लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया।राजकीय आयुर्वेदिक चिकिसालय, अंजनी,प्रेमनगर, कैंट,बाबिया, भिन्डोलिया,अट्टापत्ति,फरीदपुर, मण्डनपुर, कपुरपुर,हैबतपुर, बल्लिया ,आंवला, भुता, राजपुरी नवादा,आदि सभी मे स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया,जिन बच्चों के अच्छे स्लोगन हैं उनको 21 जून को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।डॉ.अमरदीप सिंह नायक जी मे बताया -आज की भाग-दौड़ भरे जीवन मे हम सभी अपनी सेहत के बारे में ध्यान नही दे पा रहे हैं ,जिससे-उदररोग, अर्श, अनुर्जता, महिलाओं में आर्तव जन्य विकार,मेदो रोग, आदि विकार बहुतायत बढ़ रहे है,इन रोगों के बचाव के लिए योग को जीवन मे सभी को अपनाना चाहिए।इस अवसर पर डॉ.मनोज कुमार एवं योग प्रशिक्षक विभाकर जी तथा सुनित का विशेष योगदान रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट