मनोरंजन

अक्षय और इमरान की फिल्म सेल्फी में दो हसीनाओं की एंट्री

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी बीते दिनों फिल्म ‘सेल्फी’ का अनाउंसमेंट किया था। इसके बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट था। ये पहला मौका होगा जब अक्षय कुमार और इमरान हाशमी साथ में काम करते नजर आएंगे। अब फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है। फिल्म में दो एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।

इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी कार की बैक सीट पर बैठ हुए नजर आ रहे हैं। उन सभी के हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट है। सभी ‘सेल्फी’ के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने इसके साथ लिखा है, ‘नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने सेल्फी स्क्वायड को जॉइन कर लिया है। क्या कहते हो इमरान हाशमी, हो जाए मुकाबला?’

---------------------------------------------------------------------------------------------------