अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह । ‘सम्मान पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे’
बरेली , 27 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर द्वारा मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संजय गांधी कम्युनिटी सभागार में किया गया जिसमें हाई स्कूल में 75%से ऊपर और इंटरमीडिएट में 70%से ऊपर अंक प्रान्त करने बाले 1000 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा० ऊर्जा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश डॉ सोमेंद्र तोमर, मुख्य वक्ता प्रान्त अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल, विशेष उपस्थिति राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो भूपेन्द्र सिंह , कार्यक्रम अध्यक्ष सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ महेंद्र सिंह बासु, विशिष्ट अतिथि योगेश पटेल महानगर, विशिष्ट अतिथि सौरभ अग्रवाल,अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी सक्सेना , महानगर मंत्री श्रेयांश वाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
मा० ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ सोमेंद्र तोमर ने छात्रशक्ति की संबोधित करते हुए ,कहा कि छात्र, किसी भी देश के स्वर्णिम भविष्य का सृजनकर्ता होता है। उसे अनुशासित, जागरूक, और सजग रहने की अति आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है में छात्र जीवन मे विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा हूँ जिसने जीवन मूल्यों के सही मायने सिखाते हुए राष्ट्र हित मे कार्य करने की प्रेरणा दी।छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्होंने कहा बरेली के अंदर जिस प्रकार आपने नाम रोशन किया है उसी प्रकार आप सभी मेधावी उत्तीर्ण छात्र छात्राएं देश का नाम रोशन करेंगे।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य प्रोफेसर भूपेन्द्र सिंह के द्वारा परिषद के इतिहास के बारे में बताया। विधार्थी परिषद् 5 लोगों से शुरू हुआ संघटन आज विशाल वट वृक्ष के रूप में हम सब के सामने है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से संबंधित समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेश घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन चलाती रही है। व्यावसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है ।
प्रान्त अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने सभी छात्रों में जोश भरते हुए कहा कि आप ही नव भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाकर समाज जीवन के अभिन्न होंगे उन्होंने कहा भारत का ज्ञान विज्ञान आदिकाल से इतिहासों के पन्नो में सुनहरे अक्षचरों से अंकित है फिर चाहे उसमें नांलन्द तक्षशिला आदि विश्वविद्यालय इसके उदाहरण हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह वासु ने कहा- विद्यार्थी परिषद् आज दुनिया का सबसे बडा छात्र संगठन बनकर उभरा है।शिक्षा से लेकर समाज सेवा और सामाजिक उत्थान तक एबीवीपी की भूमिका बेहतरीन रही है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन एबीवीपी युवाओं में राष्ट्रीय सेवा और समर्पण की भावना जगाने का काम करता है।
योगेश पटेल जी ने कहा- कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष छात्र हितों में 365 दिन काम करता है चाहे वो आन्दोलन हो , या फिर रचनात्मक कार्यकृम हो के माध्यम से छात्र हितों के लिए लगातार प्रयासरत है डॉ सौरभ अग्रवाल ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समय समय पर ऐसे रचनात्मक कार्य करता आ रहा है कार्यक्रम की भूमिका महानगर अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी सक्सेना ने कार्यक्रम की भूमिका बनाई महानगर मंत्री श्रेयांश बाजपेई ने कार्यक्रम में आए हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार ने किया l एवम् कार्यक्रम का संचालन यश चौधरी ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह में 1195 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजीव यादव, विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी,महानगर संगठन मंत्री अवनी यादव,डा विकाश शर्मा, डॉ कविता विश्नोई,हर्ष अग्रवाल ,प्रशांत देवल अनिकेत शर्मा,शिवम सक्सेना,आदित्य सक्सेना,प्रज्ञा सक्सेना,सिमरन कौर,निखिल चौधरी हर्षित चौधरी, अनुराग मिश्रा ,सुभाष पाल,वैभव सिंह आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट