उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिनिधिमंडल ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपा

बरेली , 09 नवम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री मनीष राय के नेतृत्व में कुछ छात्र छात्रायें विभिन्न समस्याओं को लेकर रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में एकत्र हुए और उन्होंने एक ज्ञापन माननीय कुलपति प्रो के पी सिंह को सौंपा।ज्ञापन में शामिल अधिकतर समस्याओ का निराकरण तत्समय ही कर दिया गया और कुछ समस्याओं के लिए विश्विद्यालय के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं।

ज्ञापन में मूल रूप से प्रवेश, परीक्षा और परिणाम तथा आधारभूत संरचना संबंधी थी। कुलपति से हुई चर्चा वार्ता एवं समस्याओ के निदान एवं आसवासन के दृष्टिगत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना धरना प्रदर्शन को खत्म करने की घोषणा की।
माननीय कुलपति प्रो के पी सिंह द्वारा भविष्य में छात्र छात्राओं से संवाद करने एवं छात्र समस्या समाधान के लिए विश्विद्यालय के एक अधिकारी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघटन मंत्री मनीष राय के साथ कनेक्ट किया गया है। उक्त दोनों लोग अन्य लोगों के साथ मिलकर छात्र छात्राओं की समस्या का समयबद्ध तरीके से निदान करते रहेंगे।

 

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------