उत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन

बरेली,20 जून। भारत सरकार, उत्तर-प्रदेश सरकार, के निर्देशन में, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बरेली,डॉ अमरदीप सिंह नायक जी तथा तेजस्वी भारत योग संस्था के तत्वावधान में सी.आई.पार्क में योग पंचायत कार्यक्रम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “आधुनिक जीवन शैली में योग और आर्युवेद के साथ समन्वय कैसे बनाये ” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इसके अतिरिक्त आधुनिक जीवन में योग का महत्व तथा प्राणायाम के सम्बन्ध में भी व्याख्यान द्वारा जागरूक किया गया । योग के विभिन्न आसन तथा प्राणायाम को प्रतियोगिता के माध्यम से भी दर्शाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अमरदीप सिंह नायक, अखिल भारतीय ब्राह्ममण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इन्द्र देव त्रवेदी जी रहे।आयुष्य विभाग से योगाचार्य विजय कुमार व ईश्वर देवी प्रियंका आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में अन्य अतिथिगण ,डा० प्रमेन्द्र माहेश्वरी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. मनोज कुमार,डॉ. योगेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश गुप्ता तथा अशोक सिघंल जी ने की। आसन प्रतियोगिता में सूर्यनमस्कार में पारुल गौण प्रथम, मरकट आसन में संतोष सिंघल प्रथम हलासन में मीनू गुप्ता प्रथम, शीसासन में गोपाल उपाध्याय प्रथम तथा प्लैक आसन में दिलीप गौण प्रथम रहे प्राणायाम में अलका गुप्ता प्रथम रही कार्यक्रम में तेजस्वी भारत के सभी योग साधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सचालन तेजस्वी भारत योग संस्था के प्रवर्तक अमर शर्मा जी द्वारा किया गया।डॉ. मनोज कुमार जी ने त्रिउपस्तम्भ के बारे में तथा आहार-विहार के बारे में जानकारी दी। जिले के सभी आयुष चिकिसालयो में योग का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।धन्यवाद ज्ञापन तथा अतिथियों का आभर व्यक्त नीरज शर्मा जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में अलका योग साधको का विशेष सहयोग रहा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------