उत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों का गर्मी के दृष्टिगत आगामी 15 जून तक अवकाश घोषित : जिलाधिकारी

 

बरेली, 29 मई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आदेशित किया है कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 20 मई से प्रारम्भ होकर 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश निर्धारित है।

चूंकि जनपद के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में संचालित हैं तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चे 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु वर्ग के हैं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भीषण गर्मी से बचाव के लिये कोई साधन उपलब्ध नहीं है।

अतः जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को ग्रीष्म कालीन अवकाश हेतु समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी 15 जून 2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है।

इस अवधि में 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की उपस्थिति आंगनबाड़ी केन्द्र पर नहीं होगी, परन्तु समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अपने केन्द्र पर उपस्थित रहते हुये पोषण ट्रेकर ऐप पर नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों का पोषण ट्रेकर ऐप पर आधार सत्यापन ड्राई राशन वितरण, वजन तथा गृह भ्रमण सहित सामुदायिक आधारित गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्व की भाँति किया जायेगा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------