राज्य

आईपीएल पर सट्टा खेलते हुए तीन लोग गिरफ्तार

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग 10 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के नजर अली मार्ग स्थित मेट्रो टॉकीज की गली के एक मकान पर पुलिस ने कल रात छापामार कर ललित तिवारी, मयंक तिवारी और राज तिवारी को आईपीएल का सट्टा खेलने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 लाख 97 हजार 500 रुपए की नगद, कई मोबाइल, एल ई डी और हिसाब किताब का रजिस्टर जप्त हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।