उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

बरेली, 22जून। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के क्रीड़ा स्थल में कल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के संयुक्त निदेशक, विभागाध्यक्षों मानव चिकित्सालय के प्रभारी तथा आईवीआरआई के छात्रों ने भाग लिया।
संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. एस.के. मेंदीरत्ता ने कहा आज पूरा विश्व योग के महत्व को समझ रहा है और अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे मनाया जा रहा है। 20 साल पहले योग को बहुत कम लोग जानते थे उस वक्त आईवीआरआई में बाबा रामदेव द्वारा योग का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के योग दिवस को अंतराष्ट्रीय स्तर पर लाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये प्रयासों से आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि योग को हम अपने दिन चर्या का हिस्सा बनायें।
इस अवसर पर मानव चिकित्सालय के प्रभारी डा. नीरव कोहरवाल ने बताया कि शरीर और मन की शांति के लिए योग बहुत जरूरी है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही योग से मानव जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रतिदिन योग करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर रहती है। बढ़ते तनाव को कम करने और लाइफस्टाइल से पैदा होने वाली समस्याओं को योग से दूर किया जा सकता है।

भारती योगा संस्थान बरेली के योगाचार्य श्री बृहमानंद भारती ने इस अवसर पर कहा कि योग सिद्धान्त ही नही जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि महर्षि पंतजलि के सूत्र को समझाते हुए कहा कि योग हमें अनुशासन सिखाता है साथ ही साथ ही योग से यम, नियम, आशन, प्राणायाम से समाधि तक अंतिम अवस्था प्राप्त की जा सकती है। इसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम योग की शुरूआत की तथा ताड़ आसन, वृक्ष आसन, अर्द्धचक्रासन, बृजासन, शशांक आसन, पर्वत आसन, भद्रासन, मकरासन, भुजंग आसन, शलभ आसन, द्विचक्रीय आसन पादग्रस्थ आसन पवनमुक्ताशन सेतुबन्ध आसन मर्कट एवं शवासन आदि आसनों को करवाया। इसके साथ ही प्राणायाम भी करवाये।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मानव चिकित्सालय के प्रभारी डा. नीरव कोहरवाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डा. एस.के. मंेदीरत्ता, डा. प्रवीण कुमार, डा. ए.के. वर्मा, डा. अभिजीत पावडे़, डा. एल. सी. चौधरी, डा. ए. आर. सेन, डा. सत्यवीर सिंह मलिक, कम्पट्रोलर श्रीमती संजीवन प्रकाश, श्री अश्वनी कुमार सहित छात्र छात्राओं, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------