आईवीआरआई में “पशुओं में इकोकार्डियोग्राफी और डाॅपलर अल्ट्रासोनोग्राफी के मूलभूत सिद्धांत” विषय पर अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
बरेली, 06 फरवरी। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के शल्य चिकित्सा विभाग में “पशुओं में इकोकार्डियोग्राफी और डॉपलर अल्ट्रासोनोग्राफी की मूलभूत सिद्धान्त“ विषय पर छ दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का कल शुभारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीलंका, मालदीव, ओमान, नेपाल सहित भारत के कुल 18 पशु चिकित्साधिकारी/प्राध्यापक भाग ले रहें हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक एवं कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि संस्थान के विभिन्न विभाग नयी शिक्षा नीति के अनुसार विभिन्न विषयों में वोकेशनल तथा प्रोफेसनल प्रशिक्षण दे रहे हैं जिससे हितधारकों को काफी लाभ मिला है। डा. दत्त ने कहा कि संस्थान अपनी तकनीकों तथा नैदानिकों को विभिन्न एजेंसियों, पशुचिकित्साधिकारियों, तथा राज्य के पशुपालन विभाग, उद्यमियों तथा हितधारकों को पहुँचाने के लिए सहयोग स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न विषयों पर पैकेज ऑफ प्रैक्टिस तथा विभिन्न तकनीकों को विकसित किया है जिसका प्रदर्शन आपको प्रशिक्षण के दौरान देखने को मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आशा व्यक्त की कि वे अपना फीड बैक एवं सुझाव अवश्य देकर जायें। जिससे आगे क्रियान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कैडराड डा. के.पी. सिंह ने बताया कि शल्य चिकित्सा द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की बहुत मांग है क्योंकि यहां पर प्रशिक्षणार्थियों को शल्य चिकित्सा की बारीकियों को समझने का मौका मिलता है। शल्य चिकित्सा द्वारा बहुत सी पशुओं की बहुत सी डिवाइस का भी निर्माण किया है। इसके अतिरिक्त शल्य चिकित्सा तथा अल्ट्रासोनोग्राफी में काफी आधुनिक तकनीकों का ज्ञान आप इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ले सकते हो।
संस्थान के पाठ्यक्रम निदेशक एवं रैफरल पॉलीक्लीनिक के प्रभारी डा. अमरपाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आल इण्डिया नेटवर्क कार्यक्रम अन्तर्गत डायग्नोस्टिक इमेजिंग एण्ड मैनेजमेंट आफ सर्जिकल कंडीशन्स इन एनीमल्स द्वारा प्रायोजित किया गया है। शल्य चिकित्सा विभाग पशुओं की विभिन्न बीमारियों पर फ्रैक्चर मैनेजमेंट, एनेथिसिया, स्टेम सेल, यूरोलिथियासिस प्रबन्धन आदि पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
कार्यक्रम का संचालन डा. अभिषेक सक्सेना द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वन्य जीव प्राणी उद्यान के प्रभारी डा. अभिजीत पावड़े द्वारा दिया गया। इस अवसर पङर डा. रेखा पाठक, डा. रोहित सहित छात्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट