उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई में विश्व जूनोसिस दिवस-2024 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

बरेली,07 जुलाई । रोगी पशुओं व मनुष्यों से स्वस्थ पशुओं व मनुष्यों में फैलने वाले संचारी रोगों को अंग्रेजी में ”जूनोसिस“ कहते हैं। सीधे शब्दों में समझें तो ”जूनोसिस“, जिन्हें हिन्दी में ‘प्राणिरूजा रोग’ या ‘पशु-जनित रोग’ ‘पशुजन्य रोग’ भी कहते हैं, वे सभी संक्रामक रोग हैं जो पशु-पक्षियों व मनुष्यों के मध्य प्राकृतिक रूप से फैलते हैं। ये संक्रामक रोग बीमार पशु-पक्षियों व मनुष्यों के सीधे या अप्रत्यक्ष सम्पर्क में आने, उनके स्रावों से प्रदूषित जल व आहार लेने, या इनसे प्रदूषित वायु में सांस लेने से, रोगी पशुओं द्वारा खरोंचे अथवा काटे जाने पर, संक्रमित कीट पतंगों के काटने से, पशु-पक्षियों के अनुचित प्रजनन व प्रबन्धन, गन्दे घरों व बाडों में मक्खियों, चूहों, काकरोच, व छिपकली से, एवं खुले में पडे पशु व मानव शवों व अंगों के द्वारा अन्य उनके मनुष्यों व पशुओं में फैलते है।अनुमानित 60% ज्ञात संक्रामक रोग और 75% नए या उभरते संक्रामक रोग मूल रूप से जूनोटिक हैं। हर साल, विश्व जूनोसिस दिवस 6 जुलाई, 1885 को एक जूनोटिक बीमारी रेबीज के खिलाफ पहले टीकाकरण की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन जूनोटिक रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

विश्व जूनोसिस दिवस-2024 के अवसर पर, पशु जन स्वास्थ्य विभाग, आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के संकाय और छात्रों ने केन्द्रीय विद्यालय, आईवीआरआई, बरेली और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आईवीआरआई, बरेली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। टीम का नेतृत्व पशु जन स्वास्थ्य विभाग की वैज्ञानिक डॉ. हिमानी धांजे ने किया। उन्होंने रेबीज की रोकथाम में टीकाकरण की भूमिका के बारे में बताया क्योंकि रेबीज के लिए कोई ज्ञात उपचार नहीं है, जो लक्षण दिखाई देने पर 100% घातक होता है। इसके अलावा, उन्होंने निवारक उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें हम मच्छर जनित बीमारियों से खुद को बचाने के लिए अपना सकते हैं। जागरूकता कार्यक्रम से कुल 320 छात्र लाभान्वित हुए। व्याख्यान के बाद स्कूली छात्रों को उचित हाथ धोने के तरीके का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न खाद्य जनित बीमारियों को रोकने में हाथ की स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया। इसके बाद, एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्कूली छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और उनके उत्तरों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------