उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई में वैज्ञानिक विधि द्वारा मुर्गी पालन उद्यमिता विकास पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

बरेली ,24 फरवरी। संयुक्त निदेशालय प्रसार शिक्षा, भारतीय पशु चिक्तिसा अनुसन्धान संस्थान इज्ज़तनगर द्वारा अनुसूचित जाति उप -योजना के अंतर्गत पाँच दिवसीय मुर्गी पालन उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए निदेशक, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान इज्ज़तनगर, डॉ त्रिवेणी दत्त ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुर्गी पालन से अल्प आय वाला किसान या कृषक महिला भी आजीविका अर्जित कर सकती है, जहां एक ओर पशुपालन में खर्चा अधिक आता है वहीं मुर्गी पालन बहुत कम खर्च में किया जा सकता है । कृषक महिलाएं इसको स्वरोजगार का साधन बना सकती हैंl
इस अवसर पर डॉ रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा ने उपस्थित महिलाओं एवं कृषकों से आग्रह किया कि संस्थान में पशुपालन से संबंधित सभी वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध है जो भी मुर्गी पालन प्रारंभ करेगा, उसको यहां से सदैव मदद प्रदान की जाएगी ।
संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम सिंह सुमन ने सभी कृषकों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवसाय को अवश्य आरंभ करें एवं संस्थान से पशुपालन सबंधी समस्या के समाधान की जानकारी प्राप्त करें। इस प्रशिक्षण में बरेली एवं पीलीभीत जनपद के 13 विभिन्न गांवों के 40 पुरुष एवं महिलाओं किसानों ने भाग लिया । प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को मुर्गी पालने के लिये 50 किग्रा. दाने का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर संस्थन की डॉ महेश चंद्र, विभागाध्यक्ष, प्रसार शिक्षा विभाग,डॉ श्रुति, वैज्ञानिक भी उपस्थति रहे । कार्यक्रम के अंत में डॉ. मदन सिंह, वैज्ञानिक, प्रसार शिक्षा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------