आकांक्षात्मक ब्लॉक दमखोदा में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ
बरेली, 06 जुलाई। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत दिनाँक 05 जुलाई को आकांक्षात्मक विकासखंड दमखोदा में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता तथा नीति आयोग के निदेशक (कौशल विकास) मनीष कुमार विमल के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा एक स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त समुदाय हेतु संपूर्णता अभियान की प्रतिज्ञा दिलायी गयी, उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार कराया गया एवं उनके द्वारा योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समूह की महिलाओं ने समूह द्वारा निर्मित किये गए उत्पाद के स्टाल जैसे- फोटो फ्रेम, टॉयलेटरी प्रोडक्ट, जरी जरदोजी, पोषण विभाग से पौष्टिक व संतुलित आहार उत्पाद पोषण स्टॉल एवं स्वास्थ्य विभाग से स्क्रीनिंग स्टॉल के माध्यम से विकास खंड में कराए जा रहे कार्यों को प्रस्तुतिकरण कराकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
खंड विकास अधिकारी एवं खंड स्तरीय संबंधित अधिकारियों ने निर्धारित 06 इंडिकेटर्स की प्रगति को संतृप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु के पोषण एवं उनकी देखरेख संबंधी जानकारियों से अवगत कराया गया।
जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह नीति आयोग द्वारा निर्धारित 06 इंडिकेटरों को तीन माह के अंदर संतृप्त करें।
कार्यक्रम का संचालन बलवीर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपर सांख्यिकीय अधिकारी मयूरी अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी आशीष पाल, एबीपी/सीएम फेलो धीरेंद्र सिंह, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ0 शोएब, बाल विकास परियोजना अधिकारी भानुप्रताप सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि मुनीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमसुख गंगवार, स्वास्थ्य विभाग की टीम, बीएमएम एनआरएलएम कौशल पांडे, आशीष वर्मा, स्वास्थ विभाग के एएनएम, सीएचओ, आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्री, समस्त कार्यालय स्टाफ विकास खंड दमखोदा व समूह की महिलाएं सम्मिलित हुई।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट