उत्तर प्रदेश

इंडिया टुडे के सर्वे में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज को मिली 38वीं रैंक


बरेली,25जून। मेडिकल शिक्षा में देश में तेजी से उभर रहा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज पिछले सात वर्षों से इंडिया टुडे के सर्वेक्षण में टॉप 40 में अपना स्थान सुरक्षित रखे हुए है। इंडिया टुडे ने वर्ष 2024 के अपने सर्वेक्षण में देश के सरकारी और निजी सभी 783 मेडिकल कॉलेजों में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज को 38वें स्थान पर बरकरार रखा है। पिछले वर्ष भी 38वीं रैंक हासिल थी। इसके साथ ही इंडिया टुडे ने एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच 137वीं रैंक प्रदान की है। यह जानकारी एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने दी।
लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष साक्षात्कार में आदित्य मूर्ति ने कहा कि इंडिया टुडे की ओर से नवंबर 2023 से जून 2024 के बीच देश के सभी 783 मेडिकल कॉलेज का सर्वेक्षण हुआ। इसमें इनटेक क्वालिटी एंड गवर्नेंस, अकादमिक गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर और माहौल, व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास, करियर की संभावना और प्लेसमेंट जैसे पैरामीटर पर सभी कॉलेजों का आंकलन किया गया। और उनमें प्राप्त नंबरों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई। आज जारी सर्वेक्षण में इंडिया टुडे ने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज को 38वें रैंक पर बरकरार रखा। पिछले वर्ष 2023 में भी एसआरएमएस 38वें रैंक पर था। पिछले सात वर्ष से देश के सभी मेडिकल कॉलेजों के बीच टॉप 40 में स्थान बनाए रखना एसआरएमएस के लिए बड़ी उपलब्धि और गौरव की बात है। यह उपलब्धि ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति जी के दूरदर्शी सोच की वजह से हासिल हुई है और यह एसआरएमएस से सम्बद्ध डॉक्टर और सारे स्टाफ को समर्पित है। सभी ने पॉजिटिव सोच और परिश्रम से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इसके लिए सभी को शुभकामनाएं। गुणवत्तापूर्ण और न्यूनतम खर्च में इलाज से हमने मरीजों का भरोसा हासिल किया है। इस विश्वास पर हम निरंतर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper