उत्तर प्रदेश

इंदौर में गूंजेगा बरेली के अर्बन हाट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर का मॉडल

 

बरेली , 21 सितम्बर। बरेली स्मार्ट सिटी का अर्बन हाट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर का मॉडल इंदौर में धूम मचाएगा। इंदौर में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस में बरेली के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय तीन दिन तक कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। कमिश्नर बरेली ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बेहतर काम करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा। इंदौर में होने वाली नेशनल स्मार्ट सिटी कांफ्रेंस के लिए देश भर के स्मार्ट शहरों से अधिकारी पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। राष्ट्रपति स्मार्ट सिटी में बेहतर कार्य करने वाले अफसरों को अवार्ड देंगी।

नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स और लेखाधिकारी हृदय नारायण प्रतिभाग करेंगे। 27 से 29 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर बरेली से अर्बन हाट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर का मॉडल इंदौर भेजा जा रहा है। मॉडल को एक गाड़ी के जरिए इंदौर भेजा जाएगा। उसे प्रदर्शनी में रखा जाएगा। इसके बाद उसे वापस बरेली लाया जाएगा। बरेली के अर्बन हॉट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर मॉडल की जमकर सराहना की जा रही है। स्मार्ट सिटी के इस बरेली मॉडल को पसंद किया गया। इस वजह से इस मॉडल को इंदौर भेजा जा रहा है।

बरेली में जरी जरदोजी और हस्तशिल्प के कारीगरों के हुनर को पंख देने के लिए विकास भवन रोड पर अर्बन हॉट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर 157.67 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें फेरिस व्हील (झूला) 30 मीटर ऊंचा लगाया गया है। एक बार में इसमें 84 लोग बैठ सकेंगे। अर्बन हॉट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर में आने वाले लोगों व प्रदेश भर के प्रसिद्ध उत्पादों को देख सकेंगे और खरीद सकेंगे। अर्बन हॉट के जरिए बरेली की जरी जरदोजी और कारीगरों को बाजार मिलेगा। जिससे कारीगर एवं शिल्पकार स्थानीय हस्तकला कलाकृतियों की समृद्धि और अपने हुनर का देश-विदेश में प्रदर्शन कर सकेंगे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------