देशराज्य

इंदौर में होने वाले प्रवासी सम्मेलन में राष्‍ट्रपति मुर्मू हिस्सा लेंगी

भोपाल: आठ से दस जनवरी तक इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित की है। इस सम्मेलन तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के भाग लेने की संभावना है। दस जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिस्सा लेंगी।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को सरकार मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग के अवसर के तौर पर ले रही है। मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के मध्य अनुबंध हो चुका है।

इसकी तैयारियों के लिए अब समन्वय समिति बनाई गई है। इसमें अपर मुख्य सचिव प्रवासी भारतीय विभाग, गृह, वित्त के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन, पर्यटन, संस्कृति, नगरीय विकास एवं आवास को सदस्य बनाया गया है। राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक इसके सदस्य सचिव होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------