इफको आंवला पाल पोथननगर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया
आंवला (बरेली) , 09 सितम्बर । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इफको आंवला पाॅल पोथननगर सब्जी मंडी में पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया। इफको आँवला इकाई प्रमुख वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, श्री राकेश पुरी जी के नेतृत्व में लोगों को सब्जी और घरेलू सामान रखने के लिए झोला वितरित किया गया।
टाउनशिप को पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए श्री राकेश पुरी जी ने जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है । हम जब भी घर से सामान लेने के लिए निकले तो साथ में कपड़े का झोला अवश्य रखें , इससे हमें पॉलिथीन बैग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा । इस जागरूकता अभियान में वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस.सी. गुप्ता , इफको एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष श्री सुदामा यादव, महामंत्री श्री जितेंद्र कुमार एवं श्री शिशिर कुमार यादव, श्री अनिल दुबे ,श्री,ऐ के चौहान सहित इफको के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित हुए ।