उज्जवला लाभार्थियों को सब्सिडी दिये जाने से सम्बंधित जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 26 अगस्त। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0 डी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में उज्जवला लाभार्थियों को सब्सिडी दिये जाने से सम्बंधित जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने बैठक में उपस्थित तेल कंपनियों के अधिकारियों, गैस एजेंसी धारकों तथा लीड बैंक मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देशित किया कि वह आपसी सामंजस्य के आधार पर समस्त गैस एजेंसियों पर प्रचलित उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को अपने खाते बैंक से लिंक करने हेतु प्रेरित करें तथा गैस एजेंसी व सम्बंधित बैंक की शाखा में कैंप लगाकर इस कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज कुमार, लीड बैंक मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा श्री वी0के0 अरोड़ा, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक, आईओसी-बीपीस के सेल्स ऑफिसर, एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व गैस एजेंसी धारक आदि उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------
