Top Newsदेशराज्य

उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने महेंद्र भट्ट

देहरादून: महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. भट्ट ने मदन कौशिक का स्थान लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाने का लेटर जारी किया है. महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने संबंधी अरुण सिंह से पत्र की प्रतिलिपि बीजेपी प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड, प्रदेश महामंत्री संगठन उत्तराखंड को भेजी गई है. महेंद्र भट्ट दो बार के बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. बीजेपी हाईकमान ने गढ़वाल और कुमाऊं का समीकरण देखते हुए महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष की कमान दी है.

वहीं महेंद्र भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके गृह जनपद चमोली में खुशी की लहर है. पूर्व बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट 2022 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के राजेंद्र भंडारी से 2047 मतों से पराजित हुए थे. महेंद्र भट्ट पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. चमोली की नंदप्रयाग विधानसभा सीट से वो विधायक रह चुके हैं. महेंद्र भट्ट, चमोली में पोखरी विकासखंड के ब्राह्मणथाला गांव के निवासी हैं.

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सह सचिव 1991 से 1993 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिहरी विभाग संगठन मंत्री रहे. 1993 से 1996 तक भाजपा युवामोर्चा उत्तरांचल छाया प्रदेश प्रदेश मंत्री रहे. साल 1996 से 1998 भाजपा युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल छाया प्रदेश रहे. 1998 से2000 भाजपा युमोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और 2000-2002 भाजपा उत्तराखंड प्रदेश सचिव रहे. 2005 से 2007 भाजपा गढ़वाल संयोजक 2012 से 2014 भाजपा प्रदेश सचिव के पद पर रहे.

प्रमुख दायित्व
महेंद्र भट्ट साल 2010 से 2012 तक मुख्यसचेतक भाजपा विधानमंडल समिति में रहे. (राज्य मंत्री) दल 2002 से 2007 उपाध्यक्ष लघु सिंचाई अनुश्रवण कार्यकाल में विधानसभा की प्राकलन समिति, आवास समिति, आश्वाशन समिति, पलायनसमिति में सदस्य. चारधाम देवस्थानम बोर्ड में सदस्य.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------