Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तराखंड, राजस्थान सहित इन 5 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट!, जानें देशभर के मौसम का हाल

नई दिल्ली। देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. कुछ राज्यों में ये बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है. महाराष्ट्र में ये बारिश जानलेवा साबित हुई है. रायगढ़ में हुई भारी बारिश के चलते एक पूरा का पूरा गांव लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. मौसम विभाग की मानें तो अभी तक देश में सबसे ज्यादा भारी बारिश रायगढ़ में ही दर्ज की गई है. वहीं, आज (शुक्रवार) भी मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी 21 जुलाई को महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की बात कही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 एमएम बारिश दर्ज की जा सकती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने यहां भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पू्र्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ओडिशा में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------