‘‘उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति हमारी पहचान‘‘ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बरेली, 30 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनपद में ‘‘उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति हमारी पहचान‘‘ के अंतर्गत संस्कृति उत्सव-2023 में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल वादन व समूह वादन के गांव, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता दिनांक 30 दिसंबर 2023 तक की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकरी ने कहा कि तहसील स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता दिनांक 02 जनवरी से 04 जनवरी 2024 तक जनपद मुख्यालय पर संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में चयनित कलाकारों को मण्डल और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता 02 जनवरी को तहसील सदर, मीरगंज व फरीदपुर के प्रभारी उप जिलाधिकारी सदर, मीरगंज व फरीदपुर, 03 जनवरी को तहसील आंवला, बहेड़ी व नवाबगंज के प्रभारी उप जिलाधिकारी आंवला, बहेड़ी व नवाबगंज एवं 04 जनवरी 2024 को समस्त तहसीलों के अवशेष कलाकार तथा प्रभारी संबंधित उप जिलाधिकारी को बनाया गया है तथा संबंधित तहसीलों के नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी का सहयोग किया जायेगा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट