उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जोरू के ग़ुलाम टाइटल से सम्मानित
लखनऊ में कल हास्य उत्सव के कार्यक्रम “लंतरानी” में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक को जोरू के ग़ुलाम टाइटल से सम्मानित किया ॥
उप मुख्यमंत्री जी ने मुझे महा जुगाडु सम्मान से नवाज़ा ॥ कार्यक्रम में श्री पवन सिंह MLC , श्री अवनीश MLC , श्रीमती अपर्णा यादव और लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खरकवाल की उपस्तिथि रही ।
