उत्तर प्रदेश

उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजना के लम्बित प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी सख्त

बरेली , 10 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिनांक 11 जनवरी 2024 को जिला संचालन समिति (उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गई थी, जिसमें चिकित्साधिकारी जिला महिला चिकित्सालय डॉ0 शाफिया प्रसाद को उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजना के मेडिकल पोर्टल पर लम्बित 244 प्रकरणों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रतिदिन 20-20 प्रकरणों का निस्तारण कर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कराते हुये प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराने जाने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी, सदस्य सचिव, जिला संचालन समिति द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत 186 प्रकरण मेडिकल पोर्टल पर लम्बित हैं। इससे स्पष्ट होता है कि नोडल अधिकारी द्वारा अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है।

जिस पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी/चिकित्साधिकारी जिला महिला चिकित्सालय बरेली डॉ0 शाफिया प्रसाद को उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के पोर्टल पर मेडिकल स्तर पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत न किये जाने के कारण माह फरवरी 2024 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के आदेश दिये है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------