उत्तर प्रदेश

एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 11 अक्टूबर को

रायबरेली 07 अक्टूबर । जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर) के द्वारा सर्वोदय विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज सलोन, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 11 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में डॉन बोस्को टेक स्किलिंग इंडिया (रॉयल एनफील्ड), पीपल ट्री ऑनलाइन, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0, ब्राइट फ्यूचर ऑग्रेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, एल.एण्ड टी. कंस्ट्रक्शन, जी0 फोर0 एस0 सिक्योर सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 द्वारा  कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन, ऑफिस स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एच.आर. मैनेजर, हेल्पर सुपरवाइजर, पिकर पैकर, ऑपरेटर, एटीएम कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर्स, एरिया ऑफिसर्स, सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर, ब्लॉक मैनेजर, सेल्स प्रमोटर, ट्रेनी आपरेटर, आटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, वेलनेस एडवाइजर पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कम्पनियां लगभग 762 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।
मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 8389) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकांे व कम्पनियों में  उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।