उत्तर प्रदेश

एडीएम (प्रशासन) ने पटाखा बिक्री के सम्बन्ध में की बैठक

रायबरेली: 06 नवम्बर । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद के लाइसेंस पटाखा धारक व व्यापारियों के साथ पटाखे बिक्री के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर ही पटाखों की दुकान नियमानुसार लगाई जाये। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पटाखों का लाइसेंस दिया जायेगा वहीं व्यक्ति पटाखें की दुकान पर बैठेगा और अन्य कोई व्यक्ति उसकी दुकान पर पटाखें बेचते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंस धारकों के पास अग्निशमन उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। किसी भी दुकानदारों को बिजली का कनेक्शन नही दिया जायेगा, जो भी दुकान लगाई जाएगी बिजली के खंभे तथा ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बनाकर दुकान लगाये और प्रत्येक दुकानों में बीच में दूरी बनाकर रखे।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र ने बताया कि पटाखों के लाइसेंस फॉर्म नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट से प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक प्राप्त कर सकते है और अपरान्ह 02ः00 से फार्म को नियमानुसार भरकर जमा किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि फार्म लेने वालों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि बाजार व भीड़ वाली जगहो पर भी विशेष सतर्कता बनायें रखें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व व्यापारी लोग उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------